---Advertisement---

Yezdi Adventure Launch Date 2024: धांसू इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

By admin

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Yezdi Adventure Launch Date: भारतीय बाजार में bikes मांग लगातार बेड़ती जा रही है और ऐसे में एक शानदार डिज़ाइन और लुक वाली bike खरीदने का सफना हरी किसी व्यक्ति का होता है. इसलिए आज मैं आप के लिए Java-Yezdi कम्पनी की नई Yezdi Adventure bike लेकर आया हूं और इस bike के बारे में मैं आप को सारी जानकारी देने वाला हुँ.

Bike में कही सारे नये अपडेट किये गय हैं, जिसमे से मैंने अपडेट के बारे में बता दू की, फ्यूल टैंक पर नया रंग किया है. और कंपनी ने bike के टैंक पर स्थापना वर्ष ‘ESTD 69’ का स्टिकर चिपकाया हैं. यह bike आप को चार अलग अलग colour में देखने को मिलेगी. जिसमे से पहला colour Magnite Maroon, दूसरा Wolf Grey, तीसरा Glacier White और चौथा Tornado black colour में उपलब्ध हैं.

Yezdi Adventure के फीचर्स

आने वाली new Yezdi Adventure में कुछ जरुरी बदलाव किये गए है. जिससे जो बाजार में मॉडल उपलब्ध हैं उस से अलग दिखती हैं. अच्छे माइलेज के लिए bike में कुछ वजन को कम किया है. जिसमे से भारी फ्रंट टैंक रेल की जगह पर एक छोटी और हल्की यूनिट लगाई गई है. लेकिन बाइक के आगे टेलीस्कोपिक फोर्क में पहले की तरह ही गेटर्स बनाए रखे हैं.

Yezdi Adventure Launch Date
Yezdi Adventure Launch Date

Bike में आगे की तरफ LED हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स, हेडलाइट ग्रिल, फ्यूल टैंक और पहले जैसी सीट रखी हैं. Bike में ABS और डिस्क ब्रेक के साथ फ्लोटिंग कैलिपर जैसी सुविधाएं मिलेगी. तो हमें यह कहे सकते हैं की बाइक के कॉस्मेटिक बदलावों को भूल जाये तो फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान हैं.

Yezdi Adventure का नया इंजन

Yezdi Adventure bike में पॉवर ट्रेन को अपडेट किया हैं. इसमें नया अल्फा-2 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन इनस्टॉल किया है. जो 29bhp की पावर और 29Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन में आप को 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे.

इसके अलावा एग्जॉस्ट पाइप में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया हैं जिसको अब हेडर इंजन के नीचे रखा है, इस कारण इसका पाइप एग्जॉस्ट के पिछले हिस्से तक जाता है.

Yezdi Adventure की कीमत

Yezdi Adventure bike का जो बाजार में मॉडल है उससे 5000 रूपये सस्ती क़ीमत पर लॉन्च करने का प्लान हैँ. Bike की ex-showroom कीमत ₹2 से ₹2. 50 लाख रुपये के बीच हो सकती हैं. ये bike स्पसिल ऑफ़ रोड के लिए बनाई गयी हैं जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टक्कर देगी.

Yezdi Adventure Launch Date

अब आप को बताते हैं की ये Yezdi Adventure bike भारत में लॉन्च कब होगी, तो दोस्तों ये bike बाजार में कब की लॉन्च हो चुकी हैं और भारतीय सडको पर धूम मचा रही हैं. आप अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Leave a Comment