TVS Apache 125: अगर आप नई बाइक लेनी की सोचे रहे हैं और आप को sports bike पसंद हैं. तो आज का लेख आप के लिए हैं,क्यूंकि आज मैं आप के लिए TVS कंपनी की सबसे शानदार bike के बारे में बताने वाला हूं, जिसका नाम TVS Apache 125 हैं. यह एक बजट वाली स्पोर्ट बाइक है जिसके कीमत भी बहुत कम हैं और TVS की सबसे बेस्ट बाइक में से एक है.
आज के इस लेख में मैं आप को TVS Apache 125 के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूं जिसमे bike, price, mileage, Features के बारे हम बातचीत करंगे.
Contents
TVS Apache 125 Specifications
Specifications | Details |
Engine | 124.8 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर |
Power | 11.38 bhp |
Torque | 11.2 Nm |
Gearbox | 5-स्पीड |
Mileage | 56.7 kmpl |
Top speed | 105 km/h |
Brakes | डिस्क ब्रेक (फ्रंट), ड्रम ब्रेक (रियर) |
Tyre | ट्यूबलेस |
Weight | 140 किग्रा |
Fuel tank capacity | 10 लीटर |
अगर मैं TVS Apache 125 विशेष विवरण की बात करू तो इस bike में आप को 124.8cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया हैं. 11.38bhp की power और 11.2 Nm का टार्क जेनरेट करता हैं. Bike में आप को 5-स्पीड का Gearbox देखने को मिलेगा और 1 लीटर पेट्रोल में 56.7 किलोमीटर का माइलेज देगी. Bike की top speed 105 km/h है. बाइक में Fuel tank capacity 10 लीटर हैं.
TVS Apache 125 launch date in India
अब मैं बाइक की लॉन्च दिनांक की बात करू तो दोस्तों यह बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो गयी हैं और बाजार में धूम मचा रही हैं. क्योंकी इस price रेंज में और बाइक के माइलेज के कारण लोग इस बाइक को बहुत पसंद कर रहे है. बाइक की डिजाइन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं इस बार tvs ने. अगर आप को अपने शोरूम में बाइक क़ीमत और बाइक खरीदने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे तो आप को अपने नजदीक शोरूम वालो से बात करनी चाहिए वो आप को सारी जानकरी दे देंगे.
TVS Apache 125 Review
अगर बाइक की रिव्यु की बात करू तो लोग के रिव्यु के हिसाब से कुछ अच्छी बात है और कुछ ऐसी ऑप्शन जिन्हे बेहतरीन किया जा सकता था.
अच्छी बातें
- बहुत सारी सुविधाएँ मिलती हैं.
- बहुत अच्छी तरह से संभालता है.
- वाइब्रेशन-फ्री 125cc इंजन.
बेहतर हो सकता था
- आगे के ब्रेक को जोर से खींचने की जरूरत है.
- मोबाइल ऐप का इंटरफ़ेस हुआ व्यस्त.
TVS Apache 125 features
TVS Apache 125 कही एडवांस फीचर्स के साथ लेस है:
- टच स्क्रीन डिस्प्ले – नहीं
- उपकरण कंसोल – हाँ
- ओडोमीटर – डिजिटल
- स्पीडमीटर – डिजिटल
- डिजिटल फ्यूल Gauge – हाँ
- Hazard वार्निंग इंडिकेटर – हाँ
- एवरेज Speed इंडिकेटर – हाँ
- स्टैंड अलार्म – हाँ
- गियर इंडिकेटर – हाँ
- बैटरी – MF battery, 12V 4 Ah
- USB चार्जिंग पोर्ट – हाँ
TVS Apache 125 colors option
TVS Apache 125 bike आप को चार कलर में देखने को मिलेगी. पहला ब्लैक, दूसरा रेड, तीसरा ब्लू और चौथा वाइट (सफ़ेद).
- Black
- Red
- Blue
- White
TVS अपाचे 125 price
आप ने बाइक के बारे में काफ़ी कुछ जानकारी हासिल की हैं तो अब आप को इस बाइक की कीमत के बार में बता दू – तो दोस्तों बाइक की किमत लगभग ₹80,000 रूपये से शरू होती हैं. हो सकता है की ऑन रोड price ₹85,000 रूपये तक भी हो सकती हैं. ऑन रोड किमत में इंश्योरेंस, रोड टैक्स और चार्ज भी शामिल हैं. अगर आप को अपने शहर में इस बाइक की क़ीमत आता करनी हैं तो आप शोरूम वाले से बाते करें.
टीवीएस अपाचे 125 लुक और डिजाइन
बाइक की डिजाइन और लुक आज के लडके और लड़कियों की पसंद के हिसाब से बनाया गया हैं. ये bike स्टाइलिश और मॉडर्न ज़माने की हैं. Bike के आगे और पीछे में देखने में काफ़ी आकर्षित लगती हैं.
टीवीएस अपाचे 125 इन्शुरन्स
जब आप कोई भी bike खरीदते हैं तब उस bike की insurance करवाना बहुत जरुरी हैं क्योंकी कल को आप की bike के साथे में एक्सीडेंट या हादसा हो जाये तो आप को insurance के जरिये आप की bike को फिर से नई जैसी बनाया जा सके.
अगर आप टीवीएस अपाचे 125 की थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस करवाते हैं तक आप को ₹1,500 – ₹2,000 प्रति वर्ष का खर्च आता हैं जिसमे थर्ड-पार्टी नुकसान को कवर किया जा सकता हैं.
और अगर आप कॉम्प्रिहेन्सिव इंश्योरेंस करवाते हैं तो आप को ₹3,000 – ₹5,000 प्रति वर्ष का खर्च आएगा. जिसमे थर्ड-पार्टी नुकसान के साथे दुर्घटना, आग, चोरी और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले bike में नुकसान को कवर किया जाएगा.
1 thought on “TVS Apache 125 – All Specifications, Price, mileage, Features”