Nothing Phone 2a Plus: क्या दोस्तों आप भी अपना पुराना मोबाइल चेला-चेला कर उब गय हो और iphone लेने की सोचे रहे है लेकिन iphone लेने जितने पैसे नहीं हैं. आप के पास में तो कोई बात नहीं आज मैं आप के लिए एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आया हूं जो आने वाले समय में iphone को भी पीछे छोड़ देगा. आज मैं जिस मोबाइल की बात कर रहा वो Nothing Phone 2a Plus हैं जो भारत में जल्द लॉन्च होकर iphone को टकर देगा.
आज मैं आप सभी को Nothing Phone 2a Plus क बारे विस्तार से जानकारी देना वाला हूं जिसमे मैं मोबाइल की price, Features, camera, Specifications देने वाला हू, तो चलिए शरू करते है.
Contents
Nothing Phone 2a Plus Specifications
Nothing कंपनी की ओर से आने वाले स्मार्टफ़ोन को ऑफिसियल गेमिंग फ़ोन तो नहीं बताया है लेकिन इस में जैसा प्रोसेसर और RAM है उस हिसाब से यह मोबाइल गेमिंग के लिए भी जाना जा सकता है. जब से इस मोबाइल की चर्चा न्यूज़ में चेले रही है तब से इस फोन के प्रोसेसर को काफ़ी अच्छा बताया जा रहा है.
Specifications | details |
Smartphone Name | Nothing Phone 2a Plus |
Processor | MediaTek Dimensity 7350 |
Operating System | Nothing OS 2.5 (Powered By Android 14) |
Front Camera | 32MP |
back Camera | Dual 50MP (Main and ultra-wide Camera) |
Display | 120Hz AMOLED Display |
मिलेगा 10% तेज CPU परफॉर्मेंस
अगर मोबाइल के प्रोसेसर के हिसाब से देखा जाये तो ये फोन Nothing Phone 2a के मुकाबल 10 गुना ज्यादा परफॉर्मेंस देने वाला है क्यूंकि Nothing Phone 2a Plus में आने वाला प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7350 चिपसेट हैं जो 4nm Gen 2 से लेस हैं. इसमें 3.0 गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड वाले 8-core प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल सकता हैं. इस कारण यह मोबाइल 2a के मुकाबल 2a plus में 10 गुना ज्यादा परफॉर्मेंस देने वाला हैं.
मिलेगा 20GB तक का रैम सपोर्ट
अब मैं मोबाइल की RAM के बारे में बताता हूं इस Nothing Phone 2a Plus में आप को 12GB RAM मिलेगी जिसे के साथे में 8GB बूस्टर RAM ओर मिलेगी मतलब की कुल RAM 20GB बन जाएगी. कंपनी का यह भी दावा हैं की आप इस मोबाइल 4K में video Recording कर सकते हो. ओर मोबाइल का बैक ओर फ्रंट कैमरा दोनों ही जबरदस्त मिलने वाले हैं.
Vivo T2 Pro 5G – All Specifications, Price, Features, Colour
पिछले मॉडल से 30% तेज गेमिंग परफॉर्मेंस
तो दोस्तों कंपनी ने इस मोबाइल को पिछले मोबाइल से बहतर बनाने का पूरा प्रयास किया हैं ओर पिछले मोबाइल से इस मोबाइल में 30-40% तक आप को अधिक गेमिंग परफॉर्मेंसदेखने को मिलने वाली हैं क्यूंकि मोबाइल में 1.3 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड वाला ARM माली-G610 MC4 GPU लेगा हुआ हैं इसलिए 2a के मुकाबले 2a plus में आप को बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.