Hero Mavrick 440: अगर आप को hero कंपनी की bike पसंद हैं. एक बहतरीन और पावरफुल इंजन वाली bike की तलाश में हैं तो आज मैं आप के लिए hero की स्पोर्ट लुक वाली bike लकरे आया हुँ, जिसका नाम Hero Mavrick 440 हैं, इस bike का डिज़ाइन और लुक आप को बहुत आकर्षित करने वाला हैं.
तो चलिए दोस्तों इस bike के बारे में मैंने आप को a to z जानकारी देता हुँ जैसे की इस bike का माइलेज, कीमत, Features, इंजन और Specification के बारे में.
Contents
Hero Mavrick 440 Features
हमें शरुआत करते हैं इस bike के Features से, तो दोस्तों इस bike में आप को एक से एक बहतरीन और धांसू Features देखने को मिलने वाले हैं, जिसमे से कुछ जरुरी Features के बारे में बताता हुँ जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टेड फीचर्स, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई आधुनिक फीचर्स से लेस हैं. और bike में सारी लाइट में आप को LED को काम में लिया गया हैं जिससे रात में देखने की समता और बेड जाती हैं.
Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 440 cc |
Transmission | Six-speed manual |
Kerb Weight | 191 kg |
Fuel Tank Capacity | 13.5 liters |
Seat Height | 803 mm |
Max Power | 27 bhp |
Hero Mavrick 440 Engine
आप ने bike के Features के बारे में to विस्तार से जाने लिया हैं तो अब चलिए bike के इंजन के बारे में भी आप को पूरी जानकारी देते हैं, तो दोस्तों bike में आप को 440cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, एसओएचसी इंजन देखने को मिलने वाला हैं. इतना बेड़ा इंजन होने पर भी bike 30 किलोमीटर तक माइलेज आसानी से दे देती हैं. और इंजन की मैक्सिमम पॉवर 6000rpm पर 27.36 पीएस और इसका मैक्सिमम टार्क 4000rpm पर 36nm है.
और आप को बता दू की इस bike में आप को 6 गैर-बॉक्स देखने को मिलेंगे और bike के पेट्रोल टैंक की समता 13.5 लीटर हैं. Bike का वजन 191kg हैं.
Hero Mavrick 440 Price
तो दोस्तों आप ने bike का माइलेज, Features और इंजन के बारे में अच्छे से जाने लिया हैं और इस Hero Mavrick 440 bike को खरीदने का पूरा प्लान बना लिया हैं तो अब इस bike की price के बारे में जाने लीजिए. दोस्तों इस bike के 3 वेरिएंट आप को बाजार में देखने को मिलेंगे जो की बेस, मिड और टॉप वेरिएंट के नाम से जाने जाते है.
सबसे पहले बेस वेरिएंट की कीमत 1 लाख 99 हजार रूपये हैं. मिड वेरिएंट की कीमत 2 लाख 14 हजार रूपये हैं. और अब आप को इस bike के टॉप वेरिएंट की कीमत बताते हैं जो की 2 लाख 24 हजार रूपये का हैं.
- Mava Gujiya Recipes in Hindi : मावा गुजिया रेसिपी
- agar aap ko cooking pasand hai to es tharmasale.com Website par jarur visit kare
Greetings! Very helpful advice within this article!
It’s the little changes that will make the most significant changes.