Hero Flash Electric Scooter: Hero का सबसे सस्ता ई-स्कूटर की कीमत महज 39,999 रुपये, बिना DL के दौड़ाएं

By Kailash

Published On:

Follow Us

Hero Flash Electric Scooter: क्या आप भी पेट्रोल के खर्च और इंजन मेंटेनेंस से पेरशान हो गए है, और एक अच्छा और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो आप सही जगह पर आये हो क्यूंकि आज के इस लेख में मैं आप को hero कंपनी के Flash Electric Scooter के बारे में जानकारी देने वाला हूं.

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश स्कूटर आप के बजट का स्कूटर है. ऐसे में इसके फीचर्स आप को बहुत आकर्षित करने वाले नहीं है. लेकिन एक सिम्पल डिज़ाइन और जरुरी सुविधाओं वाला एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

Hero Flash Electric Scooter

भारत की फेमस 2 वीलर वाहन बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प की सहयोगी कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर का नाम हीरो फ्लैश रेखा है. कंपनी ने इस स्कूटर को आज से तीन साल पहले ही 2020 में लॉन्च कर दिया था. उस समय से भारत का सबसे सस्ता और उचित मूल्य का ये स्कूटर साबित हुआ है.

Hero Flash Electric Scooter वेरिएंट और क़ीमत

Hero के इस स्कूटर के बाजार में 2 वेरिएंट को लॉन्च किया गया है जिसमे स्वागत पहला फ्लैश एलए और दूसरा फ्लैश एलआई के नाम से बाजार में उपलब्ध है. एक्स-शोरूम में इन दोनों स्कूटर की कीमत ₹39,990 रुपये और ₹52,990 रुपये है.

Hero Flash Electric Scooter फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश आप के लिए बजट स्कूटर है. यह स्कूटर सस्ता होने के कारण इस में ज्यादा फीचर्स नहीं दिए गए है. स्कूटर में बेसिक डिजिटल इन्फॉर्मेशन पैनल इनस्टॉल है, जो जरुरी ट्रिप संबंधी जानकारी दिखाता है. स्कूटर में LED डीआरएल्स का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसकी हैडलाइट बल्ब से जलती है.

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश का इंजन

Hero के इस स्कूटर् में 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर लगाई गयी हैं, जो स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दौड़ा सकता है. और खास बात तो यह है की इस स्कूटर को वो लोग भी चेला सकते है जिनके पास में लाइसेंस नहीं है.

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की बैटरी

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश स्कूटर में LA वेरिएंट में 48वॉट 20mAh लीड एसिड बैटरी को काम में लिया गया है. और इस के दूसरे वेरिएंट LI में 48वॉट 28mAh लिथियम आयन बैटरी को लगाया गया है. इन दोनों स्कूटर की रंज लगभग 50 किलोमीटर तक की है. इस हिसाब से यह स्कूटर शहरी काम के लिए बेस्ट ऑप्शन है. और हाँ दोस्तों लिथियम आयन बैटरी का बैकअप बहुत अच्छा होता है.

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश का सस्पेंशन

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश स्कूटर को अंडरबोन चेसिस पर फिट किया है. आगे की तरफ इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन का इस्तेमाल किया हैं. इसमें 16-इंच के अलॉय रिम लगे हैं.

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश के ब्रेक्स

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश ब्रेकिंग के मामले में भी अच्छी है, स्कूटर में दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए है. आप को इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं मिलेगा.

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश का मुकाबला

अभी तक बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश का मुकाबला करने वाला स्कूटर लॉन्च नहीं हुवा है. मार्केट में सबसे ज्यादा किफायती क़ीमत और सबसे सस्ता स्कूटर यही है.

You Might Also Like

Leave a Comment