Vivo T2 Pro 5G: अभी मार्केट में सारी कंपनियां एक दूसरे से अच्छा मोबाइल बनाने के प्रयास कर रही हैं और अपना मार्केट में डंका जमाना चाहती है. इसी बीच अगर आप वीवो के मोबाइल को पसंद करते हैं, तो vivo ने कपनी नयी series में T2 Pro 5G मोबाइल को लांच कर दिया है. मोबाइल में आपको सबसे ज्यादा RAM और Storage देखने को मिलने वाला है और मोबाइल का डिजाइन लुक और भी शानदार बनाया है.
तो इंतजार किस बात का दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको वीवो T2 Pro 5G मोबाइल के बारे में विशेष विवरण, किमत, डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा, परफॉरमेंस और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूं.
Contents
Vivo T2 Pro 5G Specifications
आपकी तसल्ली के लिए बता दूं कि यह मोबाइल आपके लिए ऑल इन वन मोबाइल होने वाला है. क्योंकि इस मोबाइल में सबसे तगड़े फीचर्स और RAM, ROM दी गई है. वैसे आपको पता ही होगा कि वीवो के मोबाइल सबसे तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं चाहिए वो कैमरा हो चाहे वह परफॉर्मेंस हो.
Camera
Vivo T2 Pro 5G मोबाइल के कैमरा के बारे में बात कर तो दोस्तों इस मोबाइल में आप को बैक साइड का कैमरा 64MP मेगापिक्सल का दिया गया है. और बाकि पीछे के कैमर f/1.8, 26mm (wide), PDAF, OIS 2 MP, f/2.4, (depth) सेंसर हैं. अगर मैं मोबाइल की video recording की बात करू तो ये मोबाइल 4K@30fps, 1080p@30fps, gyro-EIS क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग करता हैं. मोबाइल के सामने का कैमरा 16MP मेगापिक्सल का है, जो 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता हैं.
Battery
वीवो Pro 5G मोबाइल ने बैटरी के मामले में निराश कर सकता है क्योंकि अब सभी मोबाइल की बैटरी कम से कम 5000mah से 6000mah की आती है, लेकिन vivo के इस मोबाइल में 4600Mah की बैटरी दी गयी हैं. जिसको चार्ज करने के लिए 66W का super fast चार्जर दिया गया हैं जो मोबाइल को पूरा चार्ज करने में केवल 20-25 मिनट लगाता है.
Storage
वीवो T2 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसका का पहला वेरिएंट में 128GB Storage और 8GB RAM दी गयी हैं. और दूसरे वेरिएंट में 256GB Storage और 8GB RAM दी गयी हैं.
Performance
यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले सबसे बेस्ट साबित होने वाला है, क्यूंकि मोबाइल में Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके साथे 2.8GHz, Octa core पर base है. Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. अगर आप गेमिंग के लिए यह मोबाइल देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है.
Display
वीवो T2 प्रो 5g Display | |
Display Type | AMOLED |
Screen Size | 6.78 inches (17.22 cm) |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 388 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Peak Brightness | 1300 nits |
HDR 10 / HDR+ support | Yes, HDR 10+ |
Vivo T2 Pro 5g Price in India
अगर विवो T2 Pro 5G कीमत की बात करें तो इस मोबाइल को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिनकी प्राइस अलग-अलग है. पहले वेरिएंट की कीमत 23,999 रूपये है जो की 8GB RAM और 256GB ROM के साथे flipkart पर available है. और इस का दूसरा वेरिएंट की कीमत 22,999 रूपये है जो की 8GB RAM और 128GB ROM के साथे flipkart पर available है.
1 thought on “Vivo T2 Pro 5G – All Specifications, Price, Features, Colour”